मुझे क्या पता था कि बेटी के जन्मदिन का यह तोहफा होगा
आँखों में आंसू और चेहरा बुझा होगा
मेरे किस पाप कि है ये सजा जो मेरे बच्चे को मिली
उसने तो कभी ऐसी कोई कटा ही नहीं की
गर तू समदर्शी है तो एक बेगुनाह सजा क्यों पाता है
कैसे कोई पापी तुम्हारी ही दुनिया में सर उठाता है
गर तू समदर्शी है तो एक बेगुनाह सजा क्यों पाता है
कैसे कोई पापी तुम्हारी ही दुनिया में सर उठाता है
दे सकता है तो उसे उसकी मेहनत का फल दे
चेहरे पर मुस्कान और जीवन में ख़ुशी के दो पल दे
वर्ना तेरी भी साख ख़त्म हो जाएगी
आस्था का दीप सदा के लिए बुझ जाएगी
तू भगवान से सिर्फ पाषाण बनकर रह जायेगा
फिर तेरे ऊपर श्रधा के जल कोई क्यों चढ़ाएगा
No comments:
Post a Comment
Your noble thoughts are welcome for the betterment of humanity at large.