Tuesday, November 8, 2016

चीनी के बहिष्कार में शरीर ने पूरा साथ दिया.
ब्लडशुगर फास्टिंग में 210 आैर बाद में 339 कर दिया.
पहले लगा कि अब जीवन का अब खाक मजा आयेगा.
चीनी तेरा बिन सब निस्वाद और सूना हाे जायेगा.
तभी हिन्दी चीनी भाई भाई का सिला याद आया.
फिर मेरा जी जरा नहीं घबराया.
अब जीवन स्वीटी की बजाय नमकीन हाे गया हैा
जीवन ताे उस बेवफा चीनी का गमगीन हाे गया है.

No comments:

Post a Comment

Your noble thoughts are welcome for the betterment of humanity at large.