वो जो आँसू के चंद कतरे, बहे थे तेरी आँखों से, वो क्या था।
बिदाई गम, साथ छूटने का दर्द , या फिर कुछ और खास ।
पर मेरे लिए तो निश्चित ही , यह था एक खास अहसास ।
क्योकि मैंने तो बहुत बार बहुत कुछ खोने का गम पाया है।
पर याद नहीं किसी ने मेरे लिए भी, इस कदर आंसू बहाया है।
No comments:
Post a Comment
Your noble thoughts are welcome for the betterment of humanity at large.