Tuesday, November 8, 2016

है ज़िन्दगी नाम इसी का कि
घरों की खिड़कियों पर
झालड़ अब भी थे पटे हुए,
और चिराग़ जो थे घर के
यूँही चुपके से निकल गए!

चिराग राैशन रहे
हमसब की दुआ है
आप जहॉं गये
जग राेशन हुआ है.
ऐसे देदीप्यमान काे
घर में राेकें ऐसे हम नहीं
जहाँ जगमगाये घर अंधेरा भी रहे
ताे काेई गम नहीं

चीनी के बहिष्कार में शरीर ने पूरा साथ दिया.
ब्लडशुगर फास्टिंग में 210 आैर बाद में 339 कर दिया.
पहले लगा कि अब जीवन का अब खाक मजा आयेगा.
चीनी तेरा बिन सब निस्वाद और सूना हाे जायेगा.
तभी हिन्दी चीनी भाई भाई का सिला याद आया.
फिर मेरा जी जरा नहीं घबराया.
अब जीवन स्वीटी की बजाय नमकीन हाे गया हैा
जीवन ताे उस बेवफा चीनी का गमगीन हाे गया है.

Friday, September 2, 2016

क्या ऐसा भी हो सकता है

परेशान हो ये दिल कहता है, 
Image result for man in sunset
क्या ऐसा भी हो सकता है।
किसी व्यक्ति को सिर्फ अपमान मिले,
अरमान भी जिसके कुछ भी नहीं । 

न कुछ चाहत ही रखता है, 
न शिकवा शिकायत ही करता है ।
सिर्फ टूटे नाव मे बैठे कुछ आफ्नो को
बस पार लगाना चाहता  है । 

जीने की जिसको चाह नहीं , 
मिट जाने का परवाह नहीं।
आफ्नो को सुख मिल पाने को,
परेशान सदा वो रहता है। 

यह कैसे संभव है समदर्शी प्रभु 
तेरे निर्माण मे खोट रहे।
जीवन के खाते मे सिर्फ घटाव हो,
योग का न कोई जोग रहे।

उस गलती का अहसास करा,
जो किया गलत उसे मुझे समझा।
फिर हर गलती की कर तय तू सजा,
ले कर फिर पूरी हर इक्छा । 

पर बिना बताए इन दंशों से 
तू मुझको निजात दिला।
वकील कोई भी बन जाए,
जज बन तू ही न्याय दिला।
ओ0 पी0