Friday, August 28, 2015

पोस्टर वार

केन्द्र हो या राज्य सरकार
बन्द करो यह पोस्टर वार
जनता से नहीं कोई सरोकार
हो रहा सिर्फ अत्याचार
ठगी जनता करो विचार
NOTA दबा लो प्रतिकार
अभी भले यह लगे बेकार
पर परिर्वतन के हैं आसार
ओ पी

कुछ छूट गए कुछ छोड़ गए

कुछ छूट गए कुछ छोड़ गए 
जीवन के बंधन तोड़ गए 
नाते रिश्तों के जहमत से 
वे जाने क्यों मुँह मोड़ गए 
न जाने क्या ऐसी बात हुयी 
ये किनके किनके साथ हुयी
पर हर रिश्ता शर्मशार हुआ
जाने ऐसा क्यों मेरे साथ हुआ
पर जीने का मूल्य चुकाना होगा
रिश्तों के जुड़ने का सब्र दिखाना होगा
हर दंश को हंसकर सहते हुए
जीने का फ़र्ज़ चुकाना होगा
ओ ० पी ०