Monday, June 9, 2014

असफलताओं का इतिहास

अपनी जिंदगी असफलताओं का इतिहास है 
वर्तमान में भी इसमें नहीं कुछ खास है 
बस अब तो  भविष्य से ही यह उम्मीद है 
कि  जो मुझसे हैं,  मैं जिनके लिए हूँ 
देख पाउँगा उनके चेहरे पर ख़ुशी कभी